रावा गांव में छत गिरने से महिला की मौत, पति गंभीर
शाहाबाद मारकंडा, 30 जून (निस)
गांव रावा में रविवार सुबह तेज बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिसमें सोमा देवी की मौत हो गई, जबकि उसके पति मिया राम गंभीर घायल हो गए। जानकारी अनुसार, मकान की छत लकड़ी की कडिय़ों पर टिकी हुई थी, जो बारिश का दबाव सहन नहीं कर पाई और भरभराकर गिर गई। छत गिरने की तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। घायल सोमा देवी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मिया राम को शाहाबाद के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। लोगों और परिजनों ने बताया कि हादसे के समय बारिश काफी तेज थी और छत के ऊपर बिजली गिरने जैसी आवाज भी सुनाई दी। आशंका जताई जा रही है कि मकान पर बिजली गिरने के कारण भी छत ढही हो सकती है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता और मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि वे इस दुखद परिस्थिति में थोड़ी राहत पा सकें।