आंधी में शटरिंग गिरने से महिला की मौत
पानीपत (हप्र) : बुधवार देर शाम को आई तेज आंधी से काबड़ी रोड पर एक फैक्ट्री की शटरिंग गिरने से एक महिला गीता की मौत हो गई और उसका नाती आकाश घायल हो गया। जिला में सैकडों पेड और बिजली...
Advertisement
पानीपत (हप्र) :
बुधवार देर शाम को आई तेज आंधी से काबड़ी रोड पर एक फैक्ट्री की शटरिंग गिरने से एक महिला गीता की मौत हो गई और उसका नाती आकाश घायल हो गया। जिला में सैकडों पेड और बिजली के खंभे गिरने से लोगों को भारी परेशानी हुई। वहीं तेज आंधी से किसानों के बहुत से नेट हाउस व पोली हाउसों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसी नेट व पोली हाउस की शीट फट गई तो किसी का नेट फट गया और किसी का स्ट्रक्चर ही उखड़ गया। सभी किसानों ने अपने नेट व पोली हाउसों में अब खीरे की फसल लगाई हुई थी और खीरा मंडी में बिक रहा था। नेट व पोली हाउस को नुकसान पहुंचने से एक तो किसानों को स्ट्रक्चर उखड़ने, शीट व नेट फटने से आर्थिक रूप से भारी नुकसान हुआ है।
Advertisement
Advertisement
×