महिला से 2.21 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज
टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने पर मुनाफे का लालच देकर महिला से 2.21 लाख रुपये ठग लिये। साइबर थाना की पुलिस ने इस शिकायत पर केस कर लिया। सेक्टर-17 जगाधरी निवासी सपना सैनी ने शिकायत दी कि 21 जून को मोबाइल पर एक लिंक आया था। क्लिक करने पर उसके मोबाइल नंबर को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। यहां उसे अलग-अलग टास्क पूरे करने पर मुनाफे का लालच दिया गया। टेलीग्राम पर एक आईडी भी बना दी गई। पहले उसे अनपेड टास्क दिए गए, जिन्हें उसने आसानी से पूरा कर लिया। इस पर उसके बैंक खाते में मुनाफे के रूप में कुछ रुपये भी आए। इसके बाद अलग-अलग तरह के पेड टास्क दिए गए, जिसमें 2.21 लाख रुपये तक लगा दिए। जब राशि निकालने का प्रयास किया तो रुपये नहीं निकले। बाद में आईडी बंद कर दी गई। ग्रुप के लोगों से बात की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में इन लोग ने उसके निवेश कराए रुपये देने से इंकार कर दिया।