अवैध शराब बनाती महिला गिरफ्तार
गांव ललौदा में अवैध शराब निकालते समय सदर थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव ललौदा में अवैध रूप से शराब बनाई जा...
Advertisement
गांव ललौदा में अवैध शराब निकालते समय सदर थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव ललौदा में अवैध रूप से शराब बनाई जा
रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर एक महिला शरणजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी ललौदा को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 70 लीटर तैयार अवैध शराब, 80 लीटर लाहन बरामद किया गया।
Advertisement
सदर थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी।
Advertisement