Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘आरक्षण के बिना जाट समाज का भविष्य सुरक्षित नहीं’

इसराना में भाईचारा सम्मेलन आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के इसराना स्थित छोटू राम किसान भवन में सोमवार को भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता। -हप्र
Advertisement

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व जाट सेवा संघ के संयुक्त तत्वावान में सोमवार को छोटूराम किसान भवन इसराना में भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य जाट समाज को संगठित करना, समाज को दोबारा आरक्षण के आंदोलन के लिए खड़ा करना, 36 बिरादरी में भाईचारे एवं मजबूत रिश्ते बनाना और चौधरी छोटूराम धाम जसिया के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुंचना है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समिति पूरे प्रदेश में भाईचारे को जोड़ने का कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने कहा कि समाज का भविष्य आरक्षण के बिना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सरकार पर समाज का भाईचारा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाईचारा यात्रा सर्व समाज को दोबारा संगठित करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मलिक ने मंच संचालन करते हुए भाईचारा यात्रा के सभी विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सूरजमल जागलान, जिला प्रधान रोहतक रमेश कुंडू, जिला प्रधान पानीपत राजकुमार मलिक, सुरेश रूहिल, बलराज सिंघवा, छोटूराम किसान भवन प्रधान देवेंद्र जागलान, जिला संयोजक रणधीर नैन, खाप प्रतिनिधि रामफल चहल, गजे सिंह खर्ब, जगदीश खर्ब, कृष्ण मलिक, मा. बिजेंद्र मलिक सींक, राजेंद्र जागलान, प्रदीप जागलान, कृष्ण नरवाल, दिलावर घणघस, रामकुमार मलिक, दिलबाग बिंझौल, ओमप्रकाश नरवाल व हरिचंद मलिक आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
×