मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'चिराग योजना वापस लो, शहरों में नये स्कूल खेलो'

हरियाणा शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी ने बीईओ को ज्ञापन सौंप की मांग
इंद्री में बीईओ को ज्ञापन सौंपते अध्यापक संघ व तालमेल कमेटी के सदस्य।  -निस
Advertisement

हरियाणा शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी ने खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। संघ के खंड प्रधान देवेन्द्र देवा ने चिराग योजना को वापस लेने, स्कूलों के मर्जर व क्लोजर की बजाय शहरों व कस्बों में नए विद्यालय खोलकर सबको समान शिक्षा एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ढांचागत सुविधाओं, अध्यापकों, सफाई कर्मचारी, लिपिक व अन्य सहायक स्टाफ की कमी है, जिससे स्कूलों में शिक्षा का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं कच्चे कर्मचारियों, पार्ट टाइम, ऐजुसेट चौंकीदार, अतिथि अध्यापकों, एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों, लैब सहायक, कम्प्यूटर अध्यापकों, एनएसक्यूएफ के तहत लगे अध्यापकों, विशेष अध्यापकों, आर्ट एंड क्रॉफ्ट अध्यापकों को समान काम का समान वेतन नहीं मिल रहा, जबकि इन सभी कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के ऊपर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ लाद दिया गया है, जिससे पढ़ने और पढ़ाने का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संघ के खंड प्रधान देवेन्द्र देवा, जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल शास्त्री, मान सिंह चंदेल, खंड सचिव धर्मवीर लठवाल, राम कुमार सैनी, जगदीश चन्द्र व सुरेश नगली शामिल रहे।

 

Advertisement

Advertisement