मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री नायब सैनी की सोच से प्रजापति समाज की कला विदेशों तक पहुंचेगी : संदीप चहल

ग्राम पंचायत बेरथला में प्रजापत समाज के 20 लोगों को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लगभग डेढ़ एकड़ भूमि आवंटित की है। गांव बेरथला के प्रजापत समाज को भूमि मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है और पूरा प्रजापत समाज...
Advertisement

ग्राम पंचायत बेरथला में प्रजापत समाज के 20 लोगों को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लगभग डेढ़ एकड़ भूमि आवंटित की है। गांव बेरथला के प्रजापत समाज को भूमि मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है और पूरा प्रजापत समाज मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार प्रकट कर रहा है। सरपंच संदीप चहल ने भी मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिपली अनाज मंडी में गांव बेरथला के प्रजापत समाज के 20 घरों को भूमि पात्रता प्रमाणपत्र दिए गए। सरपंच संदीप चहल ने बताया कि गांव बेरथला के प्रजापत समाज के राजकुमार, सुगनी देवी, जसबीर सिंह, अंगूरी देवी, मंगत राम, मुकेश कुमार, पदम, मांगा राम, राहुल, निर्मला देवी, गंगा देवी, कुसुम, मीनू, लाखीराम, नाथी राम, संतोष देवी, पालाराम, चेन्टो देवी, फूल सिंह, गौरव कुमार को पंचायती भूमि में लगभग डेढ़ एकड़ भूमि दी गई। इस मौके पर गांव के सरपंच संदीप चहल द्वारा प्रजापत समाज के लोगों को भूमि पात्रता प्रमाणपत्र दिए गए।

संदीप चहल ने कहा कि इस भूमि में प्रजापत समाज अपने बर्तन बनाने वाले काम को बढ़ावा दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दूरदर्शी सोच है कि प्रजापति समाज की कला को केवल गांव तक सीमित न रखकर विदेशों तक पहुंचाया जाए, और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज द्वारा बनाए गए दीपक से ही शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, जो उनकी कला और परंपरा की महत्ता को दर्शाता है। इस मौके पर नंबरदार सुभाष, सुभाष चहल बेरथला व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement