ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शेल्टर होम के प्रयास से 12 साल बाद लापता बेटे से मिला पिता

शेल्टर होम के प्रयासों से 12 साल पहले लापता हुअा एक बेटा अपने पिता को मिल सकता। पिता बिहार से बेटे को लेने आये तो हर आंख नम हो गई। बिहार के मधुबनी के गैनौर गांव, निवासी रामू 12 साल...
Advertisement

शेल्टर होम के प्रयासों से 12 साल पहले लापता हुअा एक बेटा अपने पिता को मिल सकता। पिता बिहार से बेटे को लेने आये तो हर आंख नम हो गई। बिहार के मधुबनी के गैनौर गांव, निवासी रामू 12 साल पहले लापता हो गया था। परिजनों ने उसे मृत मान लिया था। वह हाल ही में हरियाणा के नी आसरे दा आसरा शेल्टर होम में मिला। शेल्टर होम के संस्थापक जसकीरत सिंह ने बताया जब उसे लाया गया था तो उसकी मानसिक स्थिति कमजोर थी। वह सड़क के किनारे बेसहारा अवस्था में बैठा मिला। वह न बोल पा रहा था न अपना परिचय दे पा रहा था। शेल्टर होम की टीम ने उसकी हालत देख तुरंत उसे सहारा दिया। पूरे एक साल की देखरेख और काउंसलिंग के बाद, एक दिन उसने धीमी आवाज़ में अपने गांव का नाम गैनौर मधुबनी बताया। टीम ने तुरंत परिवार की तलाश शुरू की और जब उसके पिता से संपर्क हुआ तो उसके पिता ने कहा कि मैंने तो मान लिया था कि मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। उन्होंने बताया कि बेटे के जाने के बाद उसकी मां सदमे से गुजर गई । उसे दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए। उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली। जब उन्हें फोन आया कि रामू सुरक्षित है और एक शेल्टर होम में रह रहा है तो जैसे रुकी हुई सांसे फिर से चलने लगीं। पिता तुरंत हरियाणा पहुंचे और शेल्टर होम में जब 12 साल बाद बेटे को गले लगाया तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं।

Advertisement
Advertisement