ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रिकार्ड जीत के साथ नगर निगम में भी बनेगी भाजपा सरकार : कंवरपाल

जगाधरी, 18 फरवरी (हप्र) पूर्व कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को नगर निगम के वार्ड-2 में पार्षद उम्मीदवार अरुण पप्पू के चुनावी कर्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित हवन-यज्ञ में आहूति भी डाली। कंवरपाल गुर्जर...
जगाधरी क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड दो में पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 18 फरवरी (हप्र)

पूर्व कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को नगर निगम के वार्ड-2 में पार्षद उम्मीदवार अरुण पप्पू के चुनावी कर्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित हवन-यज्ञ में आहूति भी डाली। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि टिकट मांगने का हक सभी को होता है, लेकिन भाजपा की खूबसूरती यही है कि यहां पर सभी एकजुट होकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि छोटी सरकार में भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। चौ. कंवरपाल ने कहा कि नगर निगम में मेयर व सभी वार्डों में कमल खिलेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति बिना किसी भेदभाव के समुचित विकास कराना है। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ उप महापौर प्रवीण शर्मा पिन्नी, राहुल बंसल, डा. एसके गुप्ता, प्रवीण शर्मा, सीताराम मित्तल, संदीप राय, आशीष मित्तल, पंकज मंगला, कुलदीप राॅकी, नंद कुमार कंबोज, विपुल गर्ग आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement