मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हार-जीत जीवन का हिस्सा लेकिन प्रयास और समर्पण की भावना ही सफलता की कुंजी : चावला

हरियाणा पुलिस अकादमी में साइबर सुरक्षा जागरुकता के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। समापन अवसर पर अकादमी के निदेशक डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला मुख्यातिथि रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित...
करनाल में खिलाड़ियों के साथ मुख्यातिथि डॉ. अरशिंदर सिंह चावला व अन्य। -हप्र
Advertisement

हरियाणा पुलिस अकादमी में साइबर सुरक्षा जागरुकता के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। समापन अवसर पर अकादमी के निदेशक डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला मुख्यातिथि रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक ओपी नरवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने 10 कि.मी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर

रवाना किया। वहीं, अतिथि वक्ता एंटी क्रप्शन ब्यूरो पंचकुला के पुलिस अधीक्षक अमित दहिया ने साइबर सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया। इस प्रतियोगिता में 3 हजार प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एसआई अनिल कुमार, शीशपाल, एएसआई सुरेन्द्र व महिला एएसआई संतोष ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉ. चावला ने कहा कि सदैव याद रखें कि खेल केवल जीत और हार का खेल नहीं है बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रतीक भी है। खेल हमें सिखाते है कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन प्रयास और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर अकादमी के पुलिस अधीक्षक बलजिन्द्र सिंह, एसीबी पंचकुला के पुलिस अधीक्षक अमित दहिया, पुलिस उप-अधीक्षक नरेश कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक मनीषा, पुलिस उप-अधीक्षक जय भगवान, अकादमी स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement