किसानों, आढ़तियों के साथ मिलकर करेंगे विकास
मार्केट कमेटी के कार्यालय में आयोजित एक समारोह में मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन रूपिंदर सिंह मल्ली व वाइस चेयरमैन बंसीलाल सैनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और पदभार संभाला। समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह...
मार्केट कमेटी के कार्यालय में आयोजित एक समारोह में मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन रूपिंदर सिंह मल्ली व वाइस चेयरमैन बंसीलाल सैनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और पदभार संभाला। समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आढ़तियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले मार्केट कमेटी कार्यालय में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन रूपिंदर सिंह मल्ली ने अपनी नियुक्ति के लिए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह किसानों व आढ़तियों के साथ मिलकर विकास कार्य करवाने को प्राथमिकता देंगे। रादौर क्षेत्र में मार्केट कमेटी द्वारा अधिक से अधिक विकास कार्यों को लेकर बड़े प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के कल्याण के कार्य कर रही है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव राजीव चोपड़ा, सह सचिव अमित कुमार, नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता शालु, प्रवीण गुप्ता, सुशील बत्रा, प्रवीण आहुजा, कृष्ण गोपाल, मानसिंह आर्य आदि मौजूद रहे।