मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास कार्यों में बाधाओं के निवारण के लिए मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन : गुलशन कवातरा

शाहाबाद नगरपालिका के चेयरमैन डाॅ. गुलशन कवातरा ने आज कहा कि षडयंत्र रचकर चाहे उन्हें कमजोर करने व कदम कदम पर रुकावटें पैदा करने के चाहे जितने भी प्रयास प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से किए जा रहे हों, लेकिन वह...
Advertisement

शाहाबाद नगरपालिका के चेयरमैन डाॅ. गुलशन कवातरा ने आज कहा कि षडयंत्र रचकर चाहे उन्हें कमजोर करने व कदम कदम पर रुकावटें पैदा करने के चाहे जितने भी प्रयास प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से किए जा रहे हों, लेकिन वह आम आदमी व अपने नगरवासियों के हितों व अधिकारों की रक्षा, समस्याओं के समाधान व विकास के लिए संघर्षरत रहेंगे। विकास कार्यों में शरारती तत्वों के मंसूबों को बाधक, रोड़ा नहीं बनने देंगे।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो स्टाफ यहां नगरपालिका में तैनात है, में से अधिकांश जनता की आशाओं पर पूरा नहीं उतर रहा है, जिससे लोगों के रोष व कोप का भाजक उन्हें बनना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही यहां बनी स्थिति जनता की समस्याओं व नगर की आवश्यकताओं को लेकर मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें ज्ञापन देंगे।

Advertisement

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लगभग 2 दर्जन लोग जो एनडीसी के लिए भटक रहे हैं, उनका इंतजार शीघ्र समाप्त होगा।

Advertisement