विधानसभा सत्र में उठायेंगे जलभराव का मुद्दा : अकरम
कांग्रेस विधायक चौ. अकरम खान ने बृहस्पतिवार को जगाधरी स्थित अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को इनके समाधान को लेकर निर्देश दिए। लोग मुख रूप जलभराव की समस्या लेकर आए थे। विधायक अकरम खान...
Advertisement
कांग्रेस विधायक चौ. अकरम खान ने बृहस्पतिवार को जगाधरी स्थित अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को इनके समाधान को लेकर निर्देश दिए। लोग मुख रूप जलभराव की समस्या लेकर आए थे। विधायक अकरम खान ने बताया कि इसी माह विधानसभा सत्र होगा जिसमें उन्होंने विधानसभा की जनता से जुड़े कई प्रश्न लगाएं हैं। चौ. अकरम खान ने कहा कि विधानसभा में जगाधरी में जलभराव की समस्या को उठाया जाएगा। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद लोगों को इस दिक्कत से निजात नहीं मिल रही है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि नगर निगम को इस समस्या का ठोस समाधान निकालना चाहिए। अकरम खान ने बताया कि शिवालिक पहाड़ियों से लगते जंगलों में कुछ डैम बनाने की जरूरत है। इसे लेकर भी विधानसभा सत्र में आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिजली के बिलों को लेकर भी वह अपनी बात सत्र में रखेंगे। विधायक ने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र का चौतरफा विकास कराना है। मौके पर रवीन्द्र नंबरदार मेहर माजरा, राहुल बंसल, सरपंच परवींदर सिंह जैलदार पूर्व चेयरमैन गुलाब, सरपंच इसताक जाटों वाला, जिला परिषद सदस्य नरवैल लोपयो, प्रदीप कुमार, विक्रम कुशवाहा व जय सिंह आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement