जन समस्याओं की अनदेखी नहीं होने देंगे : रेनू बाला
साढौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में पेयजल, सड़क, नाली, बिजली, पेंशन, राशन कार्ड, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें पहुंची। विधायक रेनू बाला ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका पहला कर्तव्य है और किसी भी हालत में जन समस्याओं की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जनता की शिकायतों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। एक शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके गांव में पिछले कई हफ्तों से पीने के पानी की समस्या है। विधायक ने जल आपूर्ति विभाग के एक्सईएन को तुरंत फोन कर समाधान के निर्देश दिए। वहीं, एक महिला ने वृद्धावस्था पेंशन में हो रही देरी की शिकायत की, जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारी से बात कर महिला की पेंशन प्रक्रिया को प्राथमिकता देने को कहा। रेनू बाला ने कहा कि वह हर हफ्ते जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगी और अधिकारियों से लगातार फीडबैक लेंगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामस्वरूप थम्बडियों का माजरा, दलजीत बाजवा बिलासपुर, आयूब खान पूर्व अध्यक्ष, शराफत अली सरपंच राजपूर व कमलजीत फौजी धर्मकोट मौजूद रहे।