शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : भवानी प्रताप
भिवानी शहर के विकास कार्यों को गति देते हुए नगर परिषद ने वार्ड 30 की लेबर कॉलोनी में बुधवार को गली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। निर्माण कार्य का शुभारंभ नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने किया। वार्ड पार्षद मनीष गुरेजा ने कहा कि नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए एक गली का निर्माण कार्य तो शुरू हो चुका है, और जगत कॉलोनी में भी दूसरी गली का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने शहर के विकास के प्रति नगर परिषद की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि शहर की प्रत्येक गली को नगर परिषद द्वारा पक्का करवाया जाए, ताकि भिवानी के नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने विश्वास दिलाया कि परिषद शहर के कोने-कोने में बुनियादी ढांचे के विकास पर लगातार काम कर रही है और सभी रुके हुए कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। लेबर कॉलोनी और जगत कॉलोनी में गली निर्माण का यह कार्य शहर के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भगवान दास, राजकुमार एमपी, नारायण दास बंशीधर, नवीन मेहता व मनोज मौजूद रहे।