पूंडरी के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे : सतपाल जांबा
विधायक सतपाल जांबा ने शनिवार को हलके के विभिन्न गांवों में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सबसे पहले उन्होंने गांव रावणहेडा व जीतगढ़ में 8 लाख से बनने वाली चौपाल, गांव टीक में 7 लाख से बनने वाली एक गली,...
विधायक सतपाल जांबा ने शनिवार को हलके के विभिन्न गांवों में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सबसे पहले उन्होंने गांव रावणहेडा व जीतगढ़ में 8 लाख से बनने वाली चौपाल, गांव टीक में 7 लाख से बनने वाली एक गली, गांव ढांड के सरकारी स्कूल 45 लाख से बनने वाले 5 कमरों, खेड़ी रायवाली में पार्क कम व्यायामशाला (68 लाख) का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने बेगपुर में एक गली (6 लाख ), गांव बरोट के सरकारी स्कूल में लोहे का शेड, रंगा चौपाल में हाल, चुहड़माजरा में एक गली, धेरडू में ब्रह्मानंद आश्रम की चारदीवारी, आहूं में गली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में 3 गुणी रफ्तार से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के आशीर्वाद से पूंडरी में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने पूंडरी के विकास के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की है। जिनमें से अधिकतर पर काम शुरू हो गया है। गत दिवस केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कुरुक्षेत्र से वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के गांव धेरडू में बने गुरु ब्रह्मानंद नर्सिंग कॉलेज के भवन का उद्घाटन किया है, जोकि हलके के साथ साथ जिले व प्रदेश के लिए बड़ी सौगात है। विधायक ने कहा कि पूंडरी हलके में विकास कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जएगी।