पत्नी व उसके प्रेमी की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
लिव इन में रह रहे थे दोनों, मोटरसाइकिल रुकवाकर दिया वारदात को अंजाम
टोहाना, 31 मई (निस)
रतिया रोड पर स्थित पूनिया फैक्टरी वाली गली में शुक्रवार 30 मई को मोटरसाइकिल पर जा रही पत्नी व उसके प्रेमी की युवक ने चाकू मार कर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक कुमार 30 मई की शाम करीब सवा 8 बजे अपने बेटे समीर के साथ गली से गुजर रहा था तभी सामने से मोटरसाइकिल पर पूजा और रितिक आते दिखाई दिए। बेटे समीर ने मोटरसाइकिल को रुकवाया और उसी दौरान दीपक ने अपने कपड़ों में छुपाया हुआ चाकू निकालकर दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हमले में रितिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पूजा को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल लाया गया जहां इलाज दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना एसएचओ प्रह्लाद सिह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम के साथ दोनों मृतकों के बारे में जानकारी ली और साक्ष्य जुटाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं क्राइम संजय कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार उर्फ पंकज की शादी 11 दिसंबर, 2011 को पूजा पुत्री महेन्द्र लोट निवासी खरड़वाल (पंजाब) से हुई थी। उनके दो पुत्र समीर (8) और अमन (7) वर्ष के हैं।
पूछताछ में आरोपी दीपक कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा के संबंध रितिक निवासी जमालपुर शेंखा हाल आबाद अम्बेडकर चौक, टोहाना से थे। पूजा और रितिक घर से भागकर रिलेशनशिप में रहने लगे थे। कुछ समय के लिए दोनों पटियाला में एक किराए के मकान में साथ रहे और फिर 13 दिसंबर, 2024 को टोहाना लौट आए और यहां अंबेडकर चौक में एक साथ रहने लगे।