पंजाब में बाढ़ आई या लाई गयी, जिम्मेदारों की संपत्ति हो जब्त : जगजीत डल्लेवाल
भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धपुर) के अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ को लेकर गंभीर सवाल उठाए। रविवार को किसान नेता होशियार सिंह गिल के निवास पर पहुंचे डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब में आई आपदा की सच्चाई सामने आनी चाहिए कि यह प्राकृतिक थी या फिर किसी की लापरवाही से लाई गयी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों ही करीब 10 दिन तक खामोश रहीं। डल्लेवाल ने मांग की कि उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों की पहचान की जाए और जिस व्यक्ति या तंत्र की वजह से दोनों प्रदेशों को इतना भारी नुकसान हुआ है, उसकी पूरी संपत्ति जब्त की जाए। डल्लेवाल ने कहा कि इस बार की बरसात ने पंजाब-हरियाणा में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन सरकार की ओर से घोषित राहत राशि किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। इस मौके पर किसान नेता होशियार सिंह गिल के संगठन भाकियू धन्ना भगत को भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धपुर) में शामिल किया गया है। इसके बाद गुहणा गांव में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के बैनर तले पंचायत हुई, जिसमें किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, रुहिल खाप प्रधान जयभगवान रुहिल, रामेश्वर आजाद मौजूद रहे।