प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को राेका तो अर्धनग्न होकर मांगी भीख
कुरुक्षेत्र, 27 अप्रैल (हप्र)
पंचायत विभाग में कार्यरत कंप्यूटर आॅपरेटर (सीपीएलओ) ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऑपरेटर रविवार सुबह देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए। जब कर्मचारी सीएम हाउस की ओर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें सेक्टर 2 पेट्रोल पंप के सामने रोक लिया। पुलिस ने कर्मचारियों को आगे न बढ़ने के लिए थ्री लेयर सुरक्षा लगा दी। कर्मचारियों को मजबूरन वहीं रुकना पड़ा। कर्मचारियों ने भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं हाथों में कटोरा लेकर भीख भी मांगी। कर्मचारी मांग कर रहे थे कि सरकार उनकी मांगें मानें। उनका मानदेय 6000 से बढ़ाया जाए और टेक्नीकल दर्जा दिया जाए। हालांकि पुलिस ने दो बार सीएम कार्यालय के प्रतिनिधि कैलाश सैनी से बातचीत कराने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनरत कर्मचारी बड़े अधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे। इसके चलते कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन चलता रहा।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से न तो उन्हें माइक से बोलने की अनुमति दी गई और न ही उन्हें पीने का पानी मुहैया कराया गया। बाद में कर्मचारियों ने सीएम प्रतिनिधि कैलाश सैनी को मांग पत्र सौंपा। पांच कर्मचारियों को सीएम से मुलाकात का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त कर दिया गया।