कावड़ के पास बैठकर शराब पीने से रोका तो युवकों ने कावड़ियों पर किया हमला, भाग कर बचायी जान
जगाधरी, 10 जुलाई ( हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के गांव हरनौली के पास इंडियन आॅयल पेट्रोल पंप के पास बीती रात कावड़ के पास बैठकर शराब पीने से रोकने पर चार युवकों ने कावड़ियों पर हमला कर दिया। आरोपी युवकों ने कावड़ियों की कार के शीशे तोड़ दिए। कावड़ियों ने खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पिंजौर के गांव पत्तन निवासी करण ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई यश, दोस्त गांव खेड़ावाली निवासी गगनदीप के साथ 25 जून को पत्तन पिंजौर से हरिद्वार कावड़ लेने के लिए निकले थे। 26 जून को गंगाजल लेकर पैदल यात्रा शुरू की। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे यमुनानगर के जगाधरी-व्यासपुर रोड स्थित हरनौली गांव पहुंचे। इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास कार को साइड में खड़ी कर खाना बनाने लगे। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार से चार युवक उतरे और कांवड़ के पास बैठकर शराब पीने लगे। जब उन्होंने युवकों का विरोध किया तो एक युवक ने शराब की बोतल गाड़ी के बोनट पर रख दी। गाड़ी के पास ही कांवड़ रखी थी। इस पर उनकी आरोपी युवकों से बहस हो गई। आरोपी युवक उन्हें वापस आकर देख लेने की धमकी देकर वहां चले गये। इसके बाद रात करीब सवा दस बजे आरोपी युवक कार में वापस लौटे। आरोपियों ने आते ही डंडों से उनकी कार के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। इसके बाद आरोपी उन्हें मारने के लिए उनकी तरफ भागे। मगर उन्होंने खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।