ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोडछप्पर भूतमाजरा में जले गेहूं के फाने

यमुनानगर, 26 अप्रैल (हप्र)यमुनानगर में बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते शनिवार को खेतों में आग लग गई। इससे यमुनानगर के रोडछप्पर व भूत माजरा में गेहूं के फाने व गन्ना जलकर राख हो गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की...
यमुनानगर के रोडछप्पर में शनिवार को खेतों में लगी आग। -हप्र
Advertisement
यमुनानगर, 26 अप्रैल (हप्र)यमुनानगर में बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते शनिवार को खेतों में आग लग गई। इससे यमुनानगर के रोडछप्पर व भूत माजरा में गेहूं के फाने व गन्ना जलकर राख हो गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची। उन्होंने आग को फैलने से रोका। किसान मनदीप रोड छपर ने बताया कि सुबह 8:30 बजे आग लगी। शॉर्ट सर्किट से आग लगी। बिजली की तारें बहुत नीचे हैं। ट्रांसफार्मर पर भी स्विच नहीं है। बिजली अधिकारियों को बार-बार शिकायत देते रहे की तारें बहुत नीचे हैं नुकसान हो सकता है, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने इसके लिए मुआवजे की भी मांग की है।

Advertisement
Advertisement