Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गंदगी भरे माहौल में गेहूं खरीद शुरू लिफ्टिंग-लेबर का ठेका फाइनल नहीं

आढ़तियों को बारदाने की इंतजार, नमी के बावजूद हैफेड कर रही खरीद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर अनाज मंडी में गेहूं खरीद का शुभारंभ करते हैफड के अधिकारी। -हप्र
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

अम्बाला शहर, 7 अप्रैल

Advertisement

सरकार ने बेशक 2 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू कर दी है लेकिन मुख्यालय में बैठे अधिकारी अभी तक गेहूं लिफ्टिंग और लेबर के ठेके को फाइनल नहीं कर पाए हैं। परिणामस्वरूप आढ़तियों के पास न बारदाना पहुंचा है और न ही लिफ्टिंग के लिए लेबर है। आढ़तियों ने इस स्थिति के लिए मुख्यमंत्री तक को फोन करने की बात कही है। लिफ्टिंग और लेबर का ठेका सीजन खरीद शुरू होने तक फाइनल कर दिया जाता रहा है। गत वर्ष की आवक या आढ़ती की मांग के अनुसार एजेंसियां उनको बारदाना उलब्ध करवाती हैं। गत वर्ष जिले की मंडियों और खरीद केंद्रों में कुल 24.63 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। इस बार फसल अच्छी है तो करीब 52 लाख बोरी बारदाना चाहिए। प्रत्येक बोरी में 50 किलो गेहूं की भराई की जाती है। यहीं नहीं फसल मंडी में आने पर उतराई, सफाई, भराई और बोरियों की सिलाई आदि का भाव तय है लेकिन इस बार पूरे हरियाणा के लिए ही कोई ठेका लिफ्टिंग व लेबर फाइनल नहीं किया गया। गेहूं खरीद का काम मुख्य रूप से हैफेड और डीएफएससी से होता है। डीएफएससी नोडल एजेंसी है लेकिन ठेके दोनों के ही मुख्यालय से होने हैं। जिला मुख्यालय से सभी औपचारिकताएं पूरी करके भेजी जा चुकी हैं। ठेके फाइनल नहीं होने से आढ़ती ही नहीं बल्कि किसान भी परेशान हैं। क्षेत्र की सबसे बड़ी अम्बाला शहर की अनाज मंडी में गंदगी भरे माहौल के बीच हैफड ने गेहूं खरीद का श्री गणेश कर दिया है। जानकारी अनुसार आज महेंद्र सिंह बलबीर सिंह कच्चा आढ़ती की दुकान से सदोपुर के किसान सुखजिंदर सिंह की 120 क्विंटल गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हैफेड ने खरीद की है। वैसे मंडी में आज तक करीब डेढ हजार क्विंटल गेहूं आवक दर्ज की जा चुकी है लेकिन अत्याधिक नमीयुक्त होने के कारण उन्हें सुखाने के लिए फड़ों पर फैलाया गया है। पूर्व वाइस चेयरमैन भारत भूषण की माने तो अभी तक आढ़तियों के पास बारदाना नहीं पहुंचा है। इससे आढ़ती और किसान दोनों परेशान हैं कि फसल आने पर वह इसको संभालेंगे कैसे। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बारे फोन भी किया था लेकिन वह मीटिंग में व्यस्त थे।

अधिकारी बोले-अपने स्तर पर बारदाना उपलब्ध करवा रहे

nनोडल एजेंसी आपूर्ति विभाग के डीएफएससी अपार तिवारी के अनुसार लिफ्टिंग और लेबर ठेका किसी भी समय मुख्यालय से फाइनल किया जा सकता है, उसके बाद ही आढ़तियों को बारदान वितरित किया जा सकता है। हैफेड के मंडी इंचार्ज विजय ढिल्लों ने बताया कि बेशक ठेका नहीं हुआ लेकिन वह अपने स्तर पर लाकर बारदाना आढ़तियों को खरीद के समय उपलब्ध करवा रहे हैं।

फसली सीजन पर सभी अनाज मंडियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

सिरसा (हप्र) : पुलिस ने फसली सीजन को देखते हुए जिले भर की अनाज मंडियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है। जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फसली सीजन के दौरान उनके क्षेत्र में आने वाली सभी मंडियों में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध करें तथा पूरी सख्ती व सावधानी बरतें । उन्होंने बताया कि हर अनाज मंडी के आसपास डायल 112 और मोटरसाइकिल राइडर गश्त करेंगे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करें।

Advertisement
×