यमुनानगर में गेहूं भीगा सरकार की लापरवाही से : रमन त्यागी
यमुनानगर, 19 अप्रैल (हप्र)
यमुनानगर में देर शाम अचानक मौसम में बदलाव आ गया और तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गई। इसके चलते खेतों में काटने को तैयार खड़ी गेहूं की फसल और कट चुकी फसल को भारी नुकसान हुआ। वहीं, यमुनानगर जिला की अनाज मंडियों में भी हजारों बोरियों में रखा गया गेहूं भी भीग गया।
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व अध्यक्ष रमन त्यागी ने कहा क कहा कि देर रात तूफान आया और बरसात भी हुई। किसानों का सोना खुले आसमान के नीचे मंडी में पड़ा है, जो भीग गया और खराब हो गया, लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली। गेहूं खरीद को लेकर सरकार द्वारा किए गए सारे के सारे प्रबंध धरे के धरे रह गए। उन्होंने कहा कि खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं सरकार के दावों की पोल खोल रहा है, न तिरपाल का कोई प्रबंध है और न ही उठान की ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। एक अप्रैल से शुरू हुई गेहूं की खरीद में अभी तक प्रदेश की मंडियों में गेहूं की आधी ही आवक हुई है, उसमें भी मंडिया हांफने लगी हैं। सरकार के सारे काम घोषणाओं और दिशा निर्देश तक ही सीमित होते हैं। रात को तेज तूफान आया और मंडियों में पड़ा गेहूं पूरी तरह भीग गया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।