कई एकड़ में गेहूं और फाने जलकर राख
इन्द्री, 24 अप्रैल (निस)
गांव छाप्पर के खेतों में लगी आग जैनपुर साधान के खेतों में पहुंच गई। खेतों में लगी आग पश्चिमी यमुना नहर किनारे के जंगल तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फायर कर्मी अर्जुन खुखनी ने बताया कि गांव छाप्पर निवासी विशाल व विनोद के खेतों में खड़ी दो एकड़ गेहूं में आग लगी। गुरविन्द्र के 10 एकड़, हरप्रीत सिंह के 12 एकड़ फाने जल कर राख हो गए। सुरेश की आधा एकड़ गेहूं का नुकसान हुआ। जैनपुर साधान में भी कई किसानों की फसल व फाने आग की भेंट चढ़ गए। गांव छाप्पर में आग लगने का कारण बिजली के खंभे की तारों से निकली चिंगारियों को माना जा रहा है। दूसरी तरफ गांव लबकरी में एक पशुपालक के पशुओं के घर में आग लगने से एक गाय की मौत हो गई। आग का कारण पंखे में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग से कच्चे मकान की छत भी गिर गई।
शाहाबाद में कई पेड़ जले
शाहाबाद मारकंडा (निस) : लाडवा रोड पर गांव डींग से खरींडवा रोड पर सड़क के किनारे पेड़ों और घास में अचानक आग लग गई और आग बढ़ती चली गई। वहां पर मौजूद भट्ठा मालिक विपिन शर्मा ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख दूसरी गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। आग के चलते कई पेड़ जल गए।
मकान में फर्नीचर जलकर राख
समालखा (निस) : शमशान घाट के पास आजाद नगर मे दयानंद के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखे पलंग, संदूक, वाशिंग मशीन, दरवाजे, खिड़की व कड़ियों की छत में भी आग पहुंची। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने आकर आग पर काबू पाया।