मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खुले में पड़ी है गेहूं व सरसों, बारदाना न पहुंचने से आढ़ती व किसान परेशान

Wheat and mustard are lying in the open, farmers are upset due to non-availability of sacks
चरखी दादरी की अनाजमंडी में शुक्रवार को लगी गेहूं की ढेरियां। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 11 अप्रैल (हप्र) : आढ़ती व किसान परेशान हैं, एक तरफ बदलता मौसम, दूसरी ओर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के दौरान किसानों को टोकन जारी होने पर भी उनकी फसलों की पेमेंट रूकी हुई है। मंडी में बारदाना नहीं मिलने से जहां सरसों व गेहूं के ढेर लगे हैं। मंडी में उठान नहीं होने पर अधिकारी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

आढ़ती व किसान बोले-जल्द हो उठान, मुहैया कराएं बारदाना

ऐसे में किसानों व आढ़तियों ने रोष जताते हुए बारदाना उपलब्ध कराने की मांग उठाई। ताकि गेहूं का उठान होने के बाद किसानों की फसलों की पेमेंट जारी हो सके। वहीं मंडी अधिकारियों द्वारा उठान व अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता दावे किये हैं।

Advertisement

मंडियों में सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद जारी

बता दें कि चरखी दादरी की मंडियों में सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद जारी है। मंडी में किसानों को गेहूं खरीद के लिए टोकन तो जारी कर दिये लेकिन उठान नहीं होने पर उनकी पेमेंट नहीं मिल पा रही है। मंडी में पहुंचे किसान बिजेंद्र सिंह, करतार व संजय इत्यादि ने कहा कि उनकी गेहूं खरीद हो चुकी है मगर कई दिनों बाद तक भी पेमेंट नहीं मिली है।

आढ़ती व किसान परेशान-कभी भी बरस सकते हैं बादल

वहीं आढ़ती दीपक ने कहा कि गेहूं खरीद जारी है। मंडी में बारदाना नहीं आने के बाद उठान नहीं हो रहा है। ऐसे में आढतियों को परेशानी हो रही हैं वहीं किसान भी चक्कर काट रहे हैं। आढ़तियों ने कहा कि मंडी में उठान नहीं होने से सरसों व गेहूं की ढेरियां लगी हैं। अगर बारिश हुई तो सरकार को काफी नुकसान होगा।

मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि खरीद एजेंसियों को निर्देश दिये गये हैं, जल्द बारदाना आ जाएगा और उठान प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। कहा कि आढ़तियों को मंडी में पड़ी सरसों व गेहूं के ढकने के लिए तिरपाल रखने के निर्देश दिये हैं। अगर कोई आढ़ती लापरवाही करता है तो उसको नोटिस जारी किये जाएंगे।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा की नई अनाज मंडी का दौरा कर जांची व्यवस्थाएं

Advertisement
Tags :
अनाज मंडीअनाजमंडीआढ़तीआढ़ती व किसान परेशानकिसानगेहूंसरसों