ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समाज कोई भी हो एकता ही सबसे बड़ी कामयाबी : साहब सिंह खरींडवा

बाबैन, 6 जून (निस) श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता...
Advertisement

बाबैन, 6 जून (निस)

श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज में फैले अंधविश्वास, भेदभाव और अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में भी मदद करती है। समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा बाबैन में लोगों के समक्ष बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एकता, प्रेम और भाईचारा से अच्छे समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि आज समाज से एकता, प्रेम और भाईचारे का पतन-सा होता जा रहा है और लोगों में एक-दूसरे के प्रति कटुता पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में एकता, प्रेम और भाईचारा का माहौल कायम कर अच्छे समाज बनाने में कार्यकर्ता समाजहित में ईमानदारी से अपनी अहम भूमिका निभाएं,ताकि संगठन मजबूत बने। उन्होंने कहा कि समाज चाहे कोई भी हो हर समाज की एकता ही सबसे बड़ी कामयाबी होती है, जिस समाज में एकता नहीं वह समाज विकास के मामले पिछड़ जाता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों को अच्छी तरह समझ सकता है, जिससे वह समाज में एक आदर्श नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर ही बच्चे आगे बढ़ सकते हैं।

Advertisement