ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानी रोकने पर पंजाब सरकार व पाकिस्तान का रिश्ता क्या कहलाता है : लक्ष्मण सिंह

What is the relationship between Punjab government and Pakistan called when water is stopped: Laxman Singh
रेवाड़ी के जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदाताओं को बैज लगाते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र) : पानी और पहलगाम के मुद्दे पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। पहलगाम का  आजकल खासा गरमाया हुआ है। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर भाजपा जिला मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर भी उक्त मुद्दों पर विधायकों ने पंजाब सरकार व पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। शिविर में मनोहर लाल खट्टर के 71वें जन्मदिन पर 71 लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व कोसली के विधायक अनिल यादव डहीना सहित बड़े-बड़े नेता शामिल हुए। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने की।

लक्ष्मण सिंह ने पत्रकारों से कहा-

रक्तदान शिविर के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए लक्ष्मण सिंह यादव ने पानी के मुद्दे पर न केवल पंजाब को घेरा, बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार का कनेक्शन पाकिस्तान से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जैसे ही भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो पंजाब सरकार ने हरियाणा का पानी रोक दिया। उन्होंने सवाल किया कि पंजाब सरकार व पाकिस्तान का यह रिश्ता क्या कहलाता है। उन्होंने कहा कि बंटवारे से लेकर अब तक हमारे साथ पंजाब ने सदैव अन्याय किया है।

Advertisement

उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएगी कि वह कभी आतंकवाद का नाम नहीं लेगा। विधायक अनिल यादव ने कहा कि हरियाणा के रोके गए पानी को लेकर राज्य व केन्द्र सरकार सक्रिय है और इसका शीघ्र समाधान निकलेगा।

वंदना पोपली ने कहा कि हरियाणा की राजनीति को नई दिशा देने वाले मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर उनकी कर्तव्यनिष्ठा को समर्पित है। इस मौके पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, परिवार पहचान पत्र के कॉर्डिनेटर सतीश खोला, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील मूसेपुर, रत्नेश बंसल, हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन अरविंद यादव व संहराम महलावत मौजूद रहे। शिविर में कुल 58 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर विधायक ने सम्मानित किया।

लक्ष्मण सिंह ने बावल में भी मनाया खट्टर का  जन्मदिन

मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर बावल के सीएचसी में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने किया। शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर हिमांशु पालीवाल, जतिन अरनेजा, डॉ. सौरभ यादव, डॉ. विशाल राव, डॉ. इन्द्रजीत सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

देश के गौरव की रक्षा करना हमारा धर्म : लक्ष्मण यादव

 

Advertisement
Tags :
जिला भाजपा कार्यालयरक्तदातारेवाड़ीविधायक लक्ष्मण सिंह यादव