ई- रिक्शा चालकों से हफ्ता वसूली, दो के खिलाफ केस दर्ज
जगाधरी, 30 जून (हप्र)
राजेश कॉलोनी निवासी सगीर व शांति कॉलोनी निवासी श्याम लाल पर ई-रिक्शा चालकों से हफ्ता वसूलने का आरोप लगा है। आरोप है कि पैसे न देने पर वे ई-रिक्शा चालकों के साथ मारपीट करते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वाल्मीकि बस्ती, जगाधरी निवासी विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार को पालन-पोषण करता है। उन्होंने जगाधरी ई-रिक्शा यूनियन बनाई हुई है, जिसका कार्यालय उन्होंने जगाधरी बस स्टैंड के पास बनाया हुआ है। यूनियन का प्रधान जय कुमार व उप प्रधान रामेश्वर को बनाया गया है, मगर सगीर ई-रिक्शा चालकों पर तानाशाही करता है और खुद को यूनियन का प्रधान मानता है। आरोपी ने श्याम लाल को भी अपने साथ लगाया हुआ है। आरोप है कि दोनों ई-रिक्शा चालकों से हफ्ता वसूली करते हैं। पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट करते हैं।
विक्रम ने आरोप लगाया कि सगीर रविवार को ई-रिक्शा चालकों से 300 रुपये वसूल रहा था। उसने आरोपी को पैसे देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।