Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नहीं छपवाये जायेंगे शादियों के निमंत्रण पत्र, मेन्यू भी होगा कम से कम

अग्रवाल वैश्य समाज की बैठक में फैसला : केवल डिजिटल न्यौता देंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में रविवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में भाजपा महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता का स्वागत करते वैश्य समाज के लोग। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 23 फरवरी (वाप्र)

वैश्य समाज के लोगों ने फैसला किया है कि वह भविष्य में शादियों में निमंत्रण पत्र नहीं छपवाएंगे। केवल डिजिटल निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। या फिर फोन पर मेहमानों को आमंत्रण भेजा जाएगा। यह फैसला रविवार को अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्यक्रम की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में विवाहों को लेकर रखे गए प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करने के बाद यह भी फैसला हुआ कि विवाह शादियों में खाने के मेन्यू को कम से कम रखा जाएगा।

Advertisement

बैठक में विवाहों को लेकर रखे गए प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करने के बाद यह भी फैसला हुआ कि विवाह शादियों में खाने के मेन्यू को छोटे से छोटा रखा जाएगा। फैसला किया गया कि भविष्य में जो भी शादी होगी, उसमें पंडित द्वारा निकाले गए मुहूर्त पर विवाह की रस्म पूरी की जाएगी। उसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी। बैठक में प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों को लेकर फैसला किया गया कि जहां पर वैश्य समाज का उम्मीदवार मैदान में है पूरा समाज एकजुट होकर उसकी मदद करेगा।

इससे पहले प्रदेश भाजपा की महासचिव अर्चना गुप्ता ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करने के बाद वैश्य समाज का आह्वान किया कि वह महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम करें।

इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल यमुनानगर, पवन अग्रवाल अम्बाला, सुभाष तायल रोहतक, श्रीनिवास गुप्ता बहादुरगढ़, बलराम गुप्ता चरखी दादरी, प्रमोद मित्तल झज्जर, कमल मित्तल जींद, सुशीला सर्राफ फतेहाबाद, प्रो. विपीन गुप्ता भिवानी, प्रो. अजय गर्ग पानीपत, प्रमोद गर्ग साहा, विकास गर्ग पेहवा, विरेंद्र गुप्ता नूंह, सत्यप्रकाश गर्ग समालखा अमरनाथ गुप्ता, एमपी जैन सफीदों, देवेंद्र गुप्ता करनाल, संदीप नूनीवाला नारनोल, मुकेश बंसल भिवानी विशेष रूप से मौजूद थे।

इनके अलावा इस अवसर पर पानीपत से रामनिवास गुप्ता, सुरेश गोयल, सतीश गोयल, जगदीश गुप्ता, जिला अध्यक्ष मोहनलाल गर्ग, महासचिव नवीन गोयल, सुरेश, एकता बंसल सुरेंद्र गर्ग, पूर्व पार्षद अंजू गर्ग, पवन मित्तल, अग्रवाल वैश्य समाज के महासचिव राजेश सिंगला, प्रदेश महिला अध्यक्ष सुशीला सर्राफ, युवा उपाध्यक्ष पंकज कसेरा, युवा महामंत्री रवि गर्ग आदि मौजूद रहे।

विधानसभा में समाज की स्थिति चिंताजनक : बुवानीवाला

इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि किसी समय में हरियाणा में 18 विधायक समाज के होते थे और आज उनकी संख्या तीन पर आकर अटक गई है। उन्होंने साफ कहा कि आज के इस दौर में बिना राजनीति में भागीदारी के कोई काम नहीं हो सकता। हमें चिंतन करना चाहिए और इस बात का संकल्प करना चाहिए कि 2029 में बनने वाले विधानसभा में हम इस स्थिति में हो कि हमारी वोट के बिना मुख्यमंत्री भी न बन सके।

Advertisement
×