Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसान, जवान और संविधान की रक्षा के लिए लगा देंगे पूरी ताकत

करनाल, 15 मई (हप्र) लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी, इनेलो, सर्वहित पार्टी व सर्वसमाज के संयुक्त प्रत्याशी मराठा वीरेंन्द्र वर्मा ने इसराना के गांव खुखड़ाना, ऊंटला, आसन खुर्द, सुताना, भादौड़, कालखा, लोहारी, औसरी, भालसी, मतलौडा, थिराना, खंड़रा, बाल जाटान में चुनावी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इसराना में बुधवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 15 मई (हप्र)

लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी, इनेलो, सर्वहित पार्टी व सर्वसमाज के संयुक्त प्रत्याशी मराठा वीरेंन्द्र वर्मा ने इसराना के गांव खुखड़ाना, ऊंटला, आसन खुर्द, सुताना, भादौड़, कालखा, लोहारी, औसरी, भालसी, मतलौडा, थिराना, खंड़रा, बाल जाटान में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और जनता से वोट मांगे। उनको सुनने के लिए ग्रामीणों का जमघट लग गया। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने सरल स्वभाव से उनसा पूछा ‘क्यों भाई, भाजपा के खट्टर साहब ने साढ़े नौ साल में आपका कुछ भला किया, क्या कभी आपके दुख -सुख के शरीक हुए। क्या आपको उनका ठोर-ठिकाना पता है। जनता तपाक से उत्तर देती है, ‘नहीं’। इस अवसर पर ‘वोट फार लोकल’ के नारे गूंज उठे। उन्होंने कहा कि हम खट्टर साहब व उसके मैच फिक्स साथी को हराकर बाहर का रास्ता दिखाएंगे। किसान, जवान व संविधान की रक्षा के लिए हम अपनी पूरी शक्ति लगाएंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कभी सम्पन्नता और खुशहाली में नंबर-1 करनाल आज भाजपा और पूर्व में रहे बाहरी उम्मीदवारों के कारण दुर्दशा के दिन देख रहा है। भाजपा ने किसान को गर्त में धकेल दिया है। मजदूर व जवान बेरोजगारी से दुखी हैं, महिलाओं का रसोई गैस व महंगाई की मार से घरेलू बजट गड़बड़ा गया है। छोटे व्यापारी व दस्तकारों के कामधंधे चौपट हो गए हैं। अग्निवीर योजना के लागू होने से युवाओं में निराशा है। इस क्षेत्र के युवा अपनी जमीन या घर-बार बेचकर विदेश में पलायन को मजबूर हैं।

Advertisement

इनकी रही मौजूदगी

हेमराज जगलान जिला अध्यक्ष इनेलो, लखपत सिंह हल्का अध्यक्ष इनेलो, रिशीपाल प्रदेश महासचिव एनसीपी, जगदीश जगलान हल्का अध्यक्ष एनसीपी, राजबीर चोपड़े जिला अध्यक्ष एनसीपी, प्रेम भालसी, डा. राजपाल, बिजेन्द्र बाल्मीकी, सतीश सुताना, होशियार सिंह सरपंच कालखा, रणधीर सिंह सरपंच अहर और सतबीर सिंह ने भी अपने विचार रखें।

Advertisement
×