Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के हक का पानी लेकर रहेंगे : आदित्य देवीलाल

पानीपत, 5 मई (हप्र) पानीपत में सोमवार को इनेलो की तरफ से पंजाब द्वारा हरियाणा के हक का पानी रोके जाने के विरोध में लघु सचिवालय के सामने ऐलिवेटिड पुल के नीचे प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता इनेलो के जिला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में डीसी विरेंद्र दहिया को ज्ञापन सौंपते विधायक आदित्य देवीलाल, कुलदीप  राठी व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 5 मई (हप्र)

पानीपत में सोमवार को इनेलो की तरफ से पंजाब द्वारा हरियाणा के हक का पानी रोके जाने के विरोध में लघु सचिवालय के सामने ऐलिवेटिड पुल के नीचे प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता इनेलो के जिला प्रधान कुलदीप राठी ने की। इनेलो पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में एकत्रित होकर हरियाणा सरकार की कमजोर नीतियों और पंजाब सरकार के गलत कदम पर रोष जताया। प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने शिरकत की। प्रदर्शन के उपरांत सभी इनेलो कार्यकर्ता लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त डा.विरेंद्र कुमार दहिया को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि पंजाब ने हरियाणा के हक का पानी भी रोक दिया है, जिससे प्रदेश में फसलों का नुकसान हो रहा है और पीने के पानी तक की नौबत आ गई है। हरियाणा की इस समस्या को इनेलो पूरी मजबूती से उठाएगी ताकि हमें हमारा हक मिले, इसलिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को दिया गया है। वहीं जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने कहा कि इनेलो ही हरियाणा की आवाज उठाएगी। इस मौके पर समालखा हलके के जजपा के कई कार्यकर्ता इनेलो में शामिल हुए। इस अवसर पर हेमराज जागलान, शमशेर सिंह देशवाल, राजेंद्र जागलान, राजेश झटीपुर मनोज जोरासी, रणधीर देहरा, लखपत रोड, राजू नांदल डाहर, अमन मंडी, रामकुमार नंबरदार, कृष्ण भोक्कर, नवीन नैन भालसी व महावीर नंबरदार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×