युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये गांवों में खोलेंगे जिम : नवीन जिंदल
सांसद ने जेएमआईईटीआई में सांसद खेल प्रतियोगिता के पहले फेज का किया शुभारंभ
कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान घोषणा की कि संसदीय क्षेत्र के सभी गांवों में युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलों का सामान दिया जाएगा और सभी गांवों में जिम खोले जाएंगे। सांसद ने रादौर के जेएमआईईटीआई में सांसद खेल प्रतियोगिता के पहले फेज का शुभारंभ किया। उन्होंने सांसद खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण और ट्राॅफी का अनावरण किया। वहीं सांसद नवीन जिंदल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जेएमआईईटीआई में संस्थापकों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया। सांसद नवीन ने कहा कि जिन गांवों में स्टेडियम बने हुए हैं, उनका सुधार करते हुए कोचों का प्रबंध किया जाएगा। इससे से अगले साल का सांसद खेल महोत्सव और भी बेहतर होगा।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव धूमधाम से भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के 11 जुझारू खिलाड़ियों के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। सांसद नवीन ने रस्साकस्सी, क्रिकेट और 100 मीटर दौड़ के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इससे पहले सांसद ने युवाओं को नशे के दूर रहने और दूसरों का नशा छुड़ाने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। स्कूली बच्चों को सांसद नवीन जिंदल व कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सम्मानित किया। इस मौके पर नरेंद्र कुमार एसडीएम रादौर, ईश्वर सिंह पलाका पूर्व विधायक, बिशनलाल सैनी पूर्व विधायक, अमित गर्ग, रजनीश मेहता शालू, हरपाल मारूपुर, हैप्पी खेड़ी, रुपिंदर मल्ली, सतपाल कंबोज, लाभ सिंह सैनी, हेमराज कुंजल, सचिन गुप्ता, शुभम सलूजा और डॉ. विमल गर्ग मौजूद रहे।

