हम किसी देश को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई हमें छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं : मनोहर
करनाल में आयोजित यूनिटी मार्च में पहुंचे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत आज एक स्वतंत्र, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, हम किसी देश को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई हमें छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मनोहर लाल रविवार को कर्ण लेक में आयोजित यूनिटी मार्च के समापन अवसर पर मुख्यातिथि संबोधित रहे थे।
उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। केंद्र सरकार के प्रयासों से आतंकवाद, नक्सलवाद और साम्प्रदायिक दंगों पर काबू पाया गया है। उन्होंने युवाओं से ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रहित में योगदान देने की अपील की।
भारत तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर
उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है। पोखरण परमाणु परीक्षण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत प्रतिबंधों से नहीं डरता। देश अपनी आबादी को संपदा मानता है और इसका सदुपयोग करेगा। भारत आज दूसरे देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। देश में शिक्षा, ज्ञान और कौशल को बढ़ावा दिया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर युवाओं और नागरिकों को आत्म निर्भर भारत और नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई। इस मौके करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री के रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के भगवान दास कबीरपंथी, मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
