सोनीपत को बांग्लादेशी नागरिकों की शरण स्थली नहीं बनने देंगे : राजीव जैन
सोनीपत, 23 मई (हप्र)
मेयर राजीव जैन ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने का आग्रह किया है। इस संबंध में जल्द जिले का सर्वे करवाकर रिपोर्ट तैयार की जाये। साथ ही कहा कि सोनीपत से सभी बांग्लादेशी को जल्द ही बाहर करेंगे।
मेयर जैन ने स्वयं खिजरपुर मकबरे के पीछे रह रहे नागरिकों के आधार, वोटर कार्ड की जांच की तो पाया कि सभी ने कोलकत्ता (पश्चिमी बंगाल) से पहचान पत्र बनवा रखे हैं जो पूरी तरह से जाली लगते हैं। उन्होंने कहा कf ज्यादातर का कार्य कबाड़ इकट्ठे करने का है और छोटी-मोटी वारदातों में संलिप्तता मिलती है।
उन्होंने कबाड़ ढ़ोने के लिए रखे वाहनों के कागज मांगे तो वे पेश नहीं कर पाए। मेयर जैन ने बताया कि निगम एरिया में रेहड़ी व खोखे लगाकर सामान बेचने वालों की भी पहचान का अभियान शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की भवन शाखा के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि झुग्गी बनाकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की कॉलोनियों को पहचान कर सूचीबद्ध किया जाये।