कैथल की सड़कों पर नहीं रहने देंगे एक भी गड्ढा : सुरभि गर्ग
नप चेयरपर्सन ने किया 80 लाख से बनने वाली सड़क का शिलान्यास
नगर परिषद की माडल टाउन टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर संधू ट्रेडिंग तक टूटी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। करीब 80 लाख रुपये में यह सड़क बनकर तैयार होगी। इस सड़क के बनने से आम लोगों के साथ साथ किसान, मजदूर व आढ़तियों को फायदा होगा। सितंबर माह में धान का सीजन शुरू हो रहा है। सीजन से पहले इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की जो भी सड़क टूटी हैं, उनका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इन सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं रहने दिया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच, वार्ड 22 के पार्षद राजेश सिसोदिया, अतिरिक्त अनाज मंडी के प्रधान रघुबीर मलिक, नरेश गोयल, राजीव चौधरी, बलजीत कुंडू, ईश्वर सिंगला, ईश्वर देवबन, श्याम लाल, सोहन लाल ढुल, प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।