मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजपूत समाज की मजबूत के लिए शुरू करेंगे अभियान : डॉ. बृजपाल

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के नवनियुक्त जिला प्रधान डाॅ. बृजपाल पप्पू ने कहा कि राजपूत समाज की मजबूत के लिये अभियान शुरू किया जाएगा। वे आज गांव कलिंगा, सिरसा घोघड़ा व रिवाड़ी में समाज की बैठक को संबोधित कर रहे...
डाॅ. बृजपाल पप्पू
Advertisement
हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के नवनियुक्त जिला प्रधान डाॅ. बृजपाल पप्पू ने कहा कि राजपूत समाज की मजबूत के लिये अभियान शुरू किया जाएगा। वे आज गांव कलिंगा, सिरसा घोघड़ा व रिवाड़ी में समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव में समाज ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे कायम करते हुए समाज को आगे बढ़ाने का और मजबूत करने का काम किया जाएगा। समाज में युवा, बुद्धिजीवियों, समाजसेवी को साथ लेकर गांव-गांव एवं वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जयबीर केलगां, धर्मपाल खुमड़, रिषीपाल, आजाद रेवाड़ीखेड़ा, विनीत तंवर, ओम प्रकाश मांगू, डाॅ. मोहित सिंह, बजरंग चौहान, कैप्टन विजय राठौर, अभिषेक, सतबीर सरपंच, राम अवतार, सुनील चौहान, विरेंद्र सिंह, कर्मबीर मास्टर, अनूप सिंह, प्रकाश ठेकेदार, वेदपाल प्रधान, डाॅ. भोलू, अनिल शर्मा, लाल सिंह शेखावत, देवेंद्र परमार, नरेश तंवर, नेपाल सिंह, अनिल परमार व चंद्रप्रकाश मौजूद थे।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments