ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पर्यावरण बचाने के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास

सफीदों, 20 जून (निस) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रजत गौतम ने शुक्रवार को महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम परिसर में अपने 45वें जन्मदिन पर समाजसेवी संस्था ‘कोशिश’ के सौजन्य से...
Advertisement

सफीदों, 20 जून (निस)

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रजत गौतम ने शुक्रवार को महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम परिसर में अपने 45वें जन्मदिन पर समाजसेवी संस्था ‘कोशिश’ के सौजन्य से आयोजित विशेष समारोह में पौधारोपण किया।

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने कहा कि न केवल खुद के लिए ही बल्कि भावी पीडियों के सुखद जीवन के लिए हमें हर हाल में पर्यावरण को बचाने का हर संभव प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि बहुत सारी छोटी-छोटी बातें हैं जिन पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि किसी भी पेय की प्लास्टिक की छोटी बोतल की बजाय बड़ी बोतल प्रयोग की जानी चाहिए। रजत ने कहा कि वह हाल ही में आंध्र प्रदेश के श्रीसैलम ज्योतिर्लिंग के दर्शन को गए।

Advertisement