Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ते रहेंगे : दीपेन्द्र हुड्डा

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को पंचकूला जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने पंचकूला के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौहान को बधाई दीं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में शनिवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा जिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ। हप्र
Advertisement

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को पंचकूला जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने पंचकूला के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौहान को बधाई दीं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनभावना कांग्रेस के साथ थी, लोग प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके खुलेआम यंत्र, मंत्र, तंत्र का प्रयोग करके सत्ता हासिल की। दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा के चुनावों में भी व्यापक गड़बड़ियां हुई हैं, बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई और वोटर लिस्ट के साथ फर्जीवाड़ा किया। यही कारण था कि चुनाव के समय जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल किया तो उन्होंने खुलेआम सारी व्यवस्थाएं होने की बात कही। वोट चोरी का खुलासा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूत के साथ देशवासियों के सामने किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान सांसद वरुण चौधरी मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद वरुण चौधरी, ऋषिपाल, लहरी सिंह पूर्व विधायक, अंबाला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष दुष्यंत चौहान, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा, पूर्व मेयर मनवीर कौर गिल, नवदीप शर्मा, रविंद्र रावल, सुनील शर्मा, शशि शर्मा, राजेश कोना, धूम सिंह, अक्षयदीप चौधरी, सलीम, मुकेश सरसपाल, फ़ोमलाल, विजेंदर गिल, लाल सिंह, राजेन्द्र, कमलदीन, पूर्व चेयरमैन संतोष शर्मा, रणदीप राणा, निगम पार्षद गौतम, निगम पार्षद सलीम, निगम पार्षद संदीप साह, निगम पार्षद अक्षय चौधरी मौजूद रहे।

Advertisement

‘बीपीएल कार्ड बनाकर वोटर्स को दिया प्रलोभन’

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने 2024 के चुनाव से ठीक पहले वोटरों को प्रलोभन देने के लिए बीपीएल कार्ड 27 लाख से बढ़ाकर 51 लाख तक पहुंचाए, जिससे हरियाणा की 75 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे आ गई। इतनी गरीबी तो आजादी के समय भी नहीं थी। चुनावी साल में इन्हें 2-3 फ्री राशन बांटने व 2024 के चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद अब तक 10 लाख से अधिक राशन कार्ड काट दिए गए। यानी जिस रफ्तार से गरीबी का तूफान आया, उसी रफ्तार से अब चुनाव के बाद अमीरी का तूफान आ गया।

Advertisement
×