हमें परमात्मा का सिमरन करते हुए नेक कमाई करनी चाहिए : खरींडवा
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि नेक और ईमानदारी की राह चलकर कमाया हुआ धन इंसान को भौतिकता और सांसारिक सुख बेशक कम देने में मददगार हो, लेकिन इससे इंसान को मानसिक शांति और पुण्य तो जरूर मिलता है, जो कि व्यक्ति को परमात्मा के समीप लाने में सहायता करता है। साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि अमीर बनने के चक्कर में कुछ लोग बेईमानी, हेराफेरी, अनैतिकता की राह पर चल पड़ते हैं, लेकिन ऐसे लोग यह भूल जाते हैं कि गलत तरीकों से कमाया धन ज्यादा दिन सुख नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि धोखा, झूठ बोलकर हेराफेरी से की गई कमाई से परमात्मा कभी भी बरकत नहीं डालता, इसलिए हमें सच्चे मन से परमात्मा का सिमरन करते हुए नेक कमाई करनी चाहिए। श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा नारायणगढ किले में धार्मिक कार्यक्रम में बोल रहे थे। साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता का सबसे प्रभावी तरीका उन्हें शिक्षा देना है।