निर्माण एवं शिल्प कला देवता से निरंतर मिलती है प्रेरणा : कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार
सोनीपत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार ने कहा कि निर्माण एवं शिल्प कला देवता भगवान विश्वकर्मा से हम सभी को निरंतर नवीन रचनाओं और नवसृजन की प्रेरणा मिलती है। भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग पर चलकर ही एक विकसित समाज का निर्माण किया जा सकता है।
जनता को संबोधित कर रहे थे कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार छोटा हलवाई हट्टा में आयोजित श्रीश्री सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा वार्षिक महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
निर्माण का देवता कहलाते हैं भगवान विश्वकर्मा
पूर्व विधायक ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण का देवता कहा जाता है। वह दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर और वास्तुकार थे। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने हमेशा कर्म का संदेश दिया। आज हम सभी को भगवान विश्वकर्मा के विचारों व उनके दिखाए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ताकि समाज व देश की तरक्की हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सोनू वर्मा, जोगिंद्र वर्मा, अनूप मंडल, निरंजय रोय, बसंत माझी, शक्ति पांजा, मानस आदक, गोपाल दास, असित, हरेकृष्ण, धनंजय, कानाई, गोबिंद दास, रमेश प्रमाणिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान : जिला ग्रामीण व शहरी अध्यक्ष के लिए 70 आवेदन आए