लोगों के बीच रहकर ही उनकी समस्याओं को समझ सकते हैं : हरविंद्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष व घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनीं। स्पीकर कल्याण ने एक-एक व्यक्ति से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। गांवों और शहर से आए लोगों ने गली, नाली, सड़क, चौपाल, ट्रांसफार्मर, पानी निकासी समेत कई लोकल मुद्दे उठाए। अधिकतर समस्याओं का समाधान हरविंद्र कल्याण ने मौके पर ही कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की दिक्कतों का समाधान करना एक जनप्रतिनिधि की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस दौरान रेस्ट हाउस पर एसडीएम राजेश कुमार सोनी, डीएसपी मनोज कुमार, एसएचओ दीपक कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी भी पहुंचे। कुछ मामले पुलिस से जुड़े हुए थे, जिनके लिए स्पीकर ने डीएसपी और एसएचओ को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि लोगों के बीच रहकर ही उनकी समस्याओं को जाना जा सकता है। जब तक हम जनता के बीच में नहीं रहेंगे, हमें उनकी परेशानियों का एहसास नहीं होगा। इसलिए वे नियमित रूप से लोगों के संपर्क में रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याएं एक अलग चैनल से और विकास कार्य एक अलग चैनल से चलते हैं। जहां प्रशासनिक स्तर पर कोई मामला होता है, वहां संबंधित अधिकारी को तुरंत निर्देश देकर समाधान कराया जाता है। स्पीकर ने कहा कि उनका प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।