स्वदेशीअपनाकर बन सकते हैं आत्मनिर्भर : लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह
लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा है कि देश को पूर्ण रूप से विकसित बनाने के लिए हमें अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। यह तभी संभव है जब हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश का पैसा देश में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि हमारा देश किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। देश का युवा प्रतिभावान है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और स्वदेशी सामान का ही उपयोग करने का प्रण लें।
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाओ अभियान में बात कर रहे थे लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह
सांसद धर्मबीर सिंह स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाओ अभियान को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हम इस तरह सक्षम है कि सुई से लेकर सैन्य हथियार तक बना सकते हैं। इसका प्रमाण भी पिछले दिनों हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को दिया जिसमें स्वदेशी हथियारों का ही प्रयोग किया।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वदेशी के साथ-साथ खादी को अपनाने का आह्वान किया है। इससे लघु उद्योगों और बुनकरों को काम मिलेगा। इसी प्रकार से हमारे घरों में रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तु भी हमारे देश में निर्मित ही खरीदनी चाहिए।
इसी कड़ी में यदि प्रत्येक घर में मटके के पानी का उपयोग हो तो मटका बनाने वालों को भी काम मिलेगा और उसकी आमदनी बढ़ेगी। इसी तरह दीपावली पर घरों को मिट्टी के दीयों से रोशन करें। उन्होंने कहा स्वदेशी वस्तुएं अपनाने में प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।
सीएम और मुख्य सचिव से हुई बात : लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह
सांसद ने पत्रकारों को बताया कि अत्यधिक बारिश से बाजरे पर हुए प्रभाव को लेकर उनकी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव से बात हुई है कि फिलहाल बाजरे के जो पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं, उसमें कुछ छूट दी जाए ताकि किसानों का बाजार सरकारी तौर पर खरीदा जाए और किसानों को नुकसान न हो।
सांसद ने कहा कि उनका प्रयास किसी भी वंदे भारत ट्रेन को भिवानी से होकर आगे लेकर जाने का है, इसके लिए सभी तकनीकी पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने सांसद का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य एडवोकेट शंकर धूपड़, जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल, सुनील वर्मा नंबरदार, मनोज ढाना आदि मौजूद रहे।
देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है समाज का शिल्पकार शिक्षक : सांसद धर्मबीर सिंह