तिरंगे के सम्मान के लिये हम हर कुर्बानी देने को तैयार : कंवरपाल
पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को हजारों लोगों ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा प्रतापनगर से शुरू होकर नेशनल हाईवे से होते हुए छछरौली और फिर नेशनल हाईवे से होते हुए बूड़िया चौक से जगाधरी के विभिन्न क्षेत्रों चौक बाजार, प्रकाश चौक, हनुमान गेट, घास मंडी, पंसारी बाजार, खेड़ा बाजार, झंडा चौक, स्कूल, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोड, बस स्टैंड चौंक, महाराजा अग्रसेन चौक से होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जगाधरी पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा चारों मंडल प्रतापनगर, छछरौली, जगाधरी ग्रामीण व शहर के विभिन्न गांवों से होकर निकली। यात्रा की व्यवस्था भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी अपने टीम के साथ स्वयं कर रहे थे। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि तिरंगा देश की एकता का प्रतीक है। तिरंगे के सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत करेगी। कंवरपाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए असंख्य वीर जवानों ने शहादत दी है। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक हमेशा याद रखेगा व उनके बलिदान से प्रेरणा लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरे देश भर में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा में आयोजित किए जा रहे हैं। तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, अशौक चौधरी बहादुरपुर, प्रवीण खदरी, मुदित बंसल, अमित देवघर, गौरव गोयल, प्रियंक शर्मा, कृष्ण खदरी, रामपाल सिंह, प्रभा सागर, कपिल मनीष गर्ग, राजन बल्लेवाला, गुरमीत सिंह, विजयपाल सिंह शामिल रहे।