वीर जवानों के बलिदान के चलते हम खुली हवा में ले रहे सांस : जगमोहन आनंद
79वां उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह घरौंडा की नई अनाज मंडी के प्रांगण में जोश, उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड कमांडर अजय पाल के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, राजकीय कॉलेज ज्ञानपुरा, सेंचुरी स्कूल, राजकीय मॉडल स्कूल घरौंडा की एनसीसी टुकड़ियों, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एनसीसी (एयर विंग) और महाराणा प्रताप स्कूल की टुकड़ी और आरएसलएस स्कूल कालरों की बैंड टुकड़ी ने शानदार मार्च पास्ट किया। इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंच संचालन हरिओम शर्मा व शिक्षिका नीलम ने किया। इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद ने सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार सोनी, डीएसपी मनोज कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद यादव, नपा चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, बीईओ रविंद्र कुमार, बीडीपीओ सोमवीर खटकड़, नपा सचिव रवि प्रकाश शर्मा, एसएमओ डॉ. मनीष कुमार, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य परमजीत कौर, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्रजीत कालिया मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र जैन, मदन लाल ईशपुन्यानी, पार्षद अनिल जावा, पुरुषोत्तम सेठी, हेमंत वधावन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।