हम सभी को गौसेवा से जुड़ना चाहिये : कंवरपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने छछरौली स्थित गौशाला को विकास एवं गौवंश की देखभाल हेतु मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा स्वीकृत 19.16 लाख रुपये की ग्रांट राशि चेक भेंट किया। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित होकर संतों का आशीर्वाद लिया। छछरौली एसडीएम रोहित कुमार, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, आईटी प्रमुख आशीष गोयल व हरिओम भी मौके पर मौजूद रहे। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम सभी को किसी न किसी रूप में गौसेवा से जुड़ना चाहिए, यह केवल धार्मिक नहीं, बल्कि मानवीय और पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी है। उन्हाेंने कहा कि पिछले 11 साल से करोड़ों के विकास कार्य जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाए गये हैं और अब भी वे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाएंगे। इस अवसर पर गौरव गोयल, कल्याण सिंह, कपिल मनीष गर्ग, जगदीश धीमान, गुलशन अरोड़ा, आशीष गोयल, संजीव सैनी, कंवर भारती, अश्विनी गोयल, विशाल गोयल, पद्म कुमार, उमंग गुप्ता, सोमनाथ गोयल, हरमीत सिंह, शिवम अग्रवाल, रामपाल सिंह, संतोष व सुनीता रानी मौजूद रही।