Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलभराव से नरमे की फसल बर्बाद

पिछले दिनों हुई बारिश से सिरसा नाथूसरी चोपटा खंड के सेम से प्रभावित 7 गांवों की करीब 2 हजार एकड़ नरमे, ग्वार, मुंगफली की फसलों में पानी भर गया है। जिससे किसानों को नरमे की फसल को जोतने के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पिछले दिनों हुई बारिश से सिरसा नाथूसरी चोपटा खंड के सेम से प्रभावित 7 गांवों की करीब 2 हजार एकड़ नरमे, ग्वार, मुंगफली की फसलों में पानी भर गया है। जिससे किसानों को नरमे की फसल को जोतने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश के कारण नरमे की फसल सहित दूसरी फसलों को भी बेहद नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई बारिश के कारण चोपटा ब्लॉक के 8 गांवों में नरमे तथा अन्य फसलों में पानी भरा था। जिसमें गांव रुपाणा गंजा में 400 एकड़, रुपाणा बिश्नोईयां में 300 एकड़, शक्कर मंदौरी 500 एकड़, शाहपुरिया के 150 एकड़, नहाराणा 150 एकड़, तरकावाली 100 एकड़, चाहरवाला में करीब 50 एकड़ के लगभग नरमा फसल बारिश के कारण पानी में डूब गई . नरमे की फसल में पानी भरा होने से नरमा सूखने लगा है और मजबूरन किसानों को खेत जोतने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा मार गांव शक्कर, रुपाना गंजा व बिश्नोइया के किसानों को पड़ी हैं। जिनका करीब 1200 एकड़ नरमे की फसल खराब हो गई है। जिसे अब मजबूरन किसान जोतकर महंगे मूल्य पर धान की पनीरी लेकर रोपाई करने को मजबूर है। गांव शक्कर मंदोरी निवासी किसान अशोक कुमार कासनियां द्वारा 7 एकड़ नरमे की फसल पर ट्रैक्टर चलाया। उन्होंने बताया कि उसने 7 एकड़ जमीन नरमे की

बिजाई की थी।

Advertisement

Advertisement
×