शाहाबाद की सड़कों और स्कूलों में जलभराव, कई एकड़ में फसलें बर्बाद
इस बार मारकंडा नदी में कई बार पानी आया, क्योंकि पहाड़ों पर हुई भारी बरसात से पानी मुलाना से होता हुआ शाहाबाद की मारकंडा नदी में पहुंचा और हर वर्ष की भांति अनेेक गांवों में फसलें बर्बाद हो जाती हैं। शाहाबाद ब्लॉक के गांव तंगौर, कठवा, कलसाना व मुगलमाजरा में मारकंडा नदी के पानी की मार सबसे ज्यादा होती है। यहां पर सैंकड़ों एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल व धान पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। बीते दिन कालाअम्ब, रून नदी व वेगना नदी का पानी शाहाबाद पहुंचा और देर रात तक इसका लेवल 16000 क्यूसेक तक जा पहुंचा। गेज रीडर रविंद्र ने बताया कि देर रात तक पानी का लेवल बढ़ता रहा। दूसरी ओर मारकंडा के पानी से अनेेेक गांवों में फसलों का नुकसान हुआ है और खेत फिर से जलमग्न हो गए। कई गांवों में खेतों में पानी लबालब भरा पड़ा है और किसान परेशान हैं। शुक्रवार को यह पानी मारकंडा नदी से आगे निकल गया और समाचार लिखे जाने तक मात्र 2500 क्यूसिक पानी बह रहा था। गांव कठवा के पूर्व सरपंच अमरेंद्र सिंह, सरपंच सुखविंद्र कौर व गांव तंगौर के सरपंच सचिन ने बताया कि सड़कों पर पानी चल रहा है, जिससे सड़कें टूट गईं हैं। स्कूलों में पानी भरा है, ट्रैक्टर द्वारा बच्चों को स्कूल छोड़ा व लाया जाता है। सैंकड़ों एकड़ फसल पूर्णतया बर्बाद हो गई।