मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुछ घंटों की बारिश से पानीपत शहर में जलभराव, लोगों ने झेली परेशानी

जिले में शनिवार सुबह कई घटों की बारिश से शहर व विभिन्न गांवों के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। इसराना क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने से पानीपत-रोहतक हाईवे पर भी इसराना...
पानीपत के इसराना में रोहतक हाईवे पर जलभराव से गुजरते वाहन। -हप्र
Advertisement

जिले में शनिवार सुबह कई घटों की बारिश से शहर व विभिन्न गांवों के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। इसराना क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने से पानीपत-रोहतक हाईवे पर भी इसराना में पानी भर गया और वाहन चालकों को रेंग-रेंग कर गुजरना पड़ा। वहीं इसराना में हाईवे की सर्विस लेन पर पानी भरने से स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पडा। इसराना की पुरानी मोती अनाज मंडी में भी कई-कई फीट पानी भर गया। इसराना मंडी के पूर्व प्रधान धर्मपाल जागलान ने बताया कि बारिश धान की फसल के लिये बहुत लाभदायक है, लेकिन ज्यादा बारिश के चलते सब्जियों की फसल में पानी जमा होने से फसल खराब हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश किसानों के लिये फायदेमंद है, लेकिन किसान सब्जियों की फसल में पानी को जमा न होने दें। वहीं शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व होने से भाईयों को राखी बांधने जा रही महिलाओं को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

Advertisement
Advertisement