Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फतेहाबाद जिले के लहरिया गांव में जलभराव, 50 से ज्यादा घरों व बिजली स्टेशन में घुसा पानी

जिले में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से भूना खंड के गांव लहरिया में जलभराव के कारण हालात बेहद खराब हो गए हैं। गांव के इंदाछोई रोड व बुवान कोठी रोड एरिया में 50 से ज्यादा घरों में 2 से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव लहरियां की गलियों में बृहस्पतिवार को हुआ जलभराव। - हप्र
Advertisement

जिले में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से भूना खंड के गांव लहरिया में जलभराव के कारण हालात बेहद खराब हो गए हैं। गांव के इंदाछोई रोड व बुवान कोठी रोड एरिया में 50 से ज्यादा घरों में 2 से 3 फुट तक पानी भर गया, जिस कारण लोगों को अन्य जगह शरण लेनी पड़ी। इंदिरा गांधी एवं महात्मा गांधी रिहायशी कॉलोनी में रहने वाला मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऋषभ सिंगला, ग्राम सचिव राजेश कुमार शर्मा तथा सुशील कुमार और बिजली निगम के एसडीओ अमित कुमार ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। गांव में बना 33 केवी बिजली घर भी पानी की चपेट में आ गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। ग्राम पंचायत की ओर से फौरन राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

Advertisement

मनरेगा के तहत मजदूरों की मदद से पानी के बहाव को गांव, स्कूल, बिजली घर और आबादी वाले इलाकों की ओर बढ़ने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। मिट्टी से बैग भरकर की लगाए जा रहे हैं।

गांव की सरपंच अरूणा नेहरा ने बताया कि 50 से अधिक प्रभावित परिवारों को कम्युनिटी सेंटर और अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। सरपंच प्रतिनिधि जगदीश नेहरा ने बताया कि बरसाती पानी इंदाछोई की दिशा से लहरिया गांव में आया, जिससे खेत, खलिहान, स्कूल और जोहड़ पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।

लहरिया और रहनखेड़ी के आसपास करीब 400 एकड़ में पानी फैल चुका है, जिससे खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। प्रभावित कॉलोनियों में लोग बाल्टियों की मदद से घरों से पानी बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। बस स्टैंड एरिया, इंदाछोई रोड और बुवान कोठी रोड पर 3 फुट से अधिक पानी जमा है।

Advertisement
×