मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दशमेश नगर में जलभराव, महापौर शैलजा ने किया निरीक्षण

बरसात थमे 4 दिन हो गए, लेकिन दशमेश नगर और जड़ौत रोड पर जलभराव की स्थिति जस की तस बनी रही। 2 से 3 फुट तक खड़े पानी में परेशान लोग आखिरकार सोमवार को अपनी शिकायत लेकर बाहर आए। नाराज...
अम्बाला शहर में मंगलवार को दशमेश नगर में खड़े बरसात के पानी के बीच से निरीक्षण करती महापौर शैलजा। -हप्र
Advertisement

बरसात थमे 4 दिन हो गए, लेकिन दशमेश नगर और जड़ौत रोड पर जलभराव की स्थिति जस की तस बनी रही। 2 से 3 फुट तक खड़े पानी में परेशान लोग आखिरकार सोमवार को अपनी शिकायत लेकर बाहर आए। नाराज और आक्रोशित नागरिकों ने कहा कि उन्होंने बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों और वार्ड प्रतिनिधियों से संपर्क किया, लेकिन कोई भी सुनवाई करने नहीं आया। इस बीच नगर निगम की महापौर शैलजा संदीप सचदेवा खुद मौके पर पहुंचीं और कॉलोनीवासियों की पीड़ा को सुना। महापौर ने पूरे जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत निगम अधिकारियों से बातचीत कर पंप और जेसीबी लगवाने के आदेश दिए। महापौर ने कहा कि जलभराव की मुख्य वजह नालों पर अतिक्रमण और निकासी व्यवस्था की कमी है। उन्होंने दुकानदारों और लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने। महापौर ने पॉलिथीन के उपयोग को लेकर भी नागरिकों से जागरूकता की अपील की और चेतावनी दी कि पॉलिथीन प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह जलभराव और प्रदूषण की बड़ी वजह है।

Advertisement
Advertisement
Show comments